Uttarakhand DIPR
car

खाई में गिरी बारात की कार, मातम में बदली खुशियां

खबर शेयर करें
दूल्हे के पिता, दीदी, भाभी और भतीजे ने गंवाई जान

अल्मोड़ा। भैंसियाछाना ब्लॉक के जमराड़ी के पास बखरिया में बारात की कार गहरी खाई में जा गिरी। इस सड़क हादसे में दूल्हे के पिता, दीदी, भाभी और भतीजे की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल गए।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बागेश्वर जिले के मटेला गांव से पिथौरागढ़ जिले के सेराघाट क्षेत्र में बारात गई थी। शनिवार सुबह बारात वापस लौट रही थी कि करीब साढ़े 9 बजे जमराड़ी के पास बारातियों से भरी कार यूके18एच 6578 गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना खतरनाक था कि मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया मृतकों में दूल्हे के पिता, दीदी, भाभी और भतीजा बताए जा रहे हैं। दर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और राहत और बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों का रैस्क्यू किया।

बताया जा रहा है कि कार में दूल्हे के परिवार के सात लोग सवार थे। कार में सवार दूल्हे के पिता जयंत सिंह पुत्र बची सिंह उम्र 65, भाभी अंकिता पत्नी मंगल सिंह, दीदी सीमा पुत्री जयंत सिंह और भतीजा समर पुत्र मंगल सिंह उम्र 10 साल की मौके पर मौत हो गयी। जबकि दूल्हे का भाई मंगल सिंह पुत्र जयंत सिंह, अक्षित रौतेला पुत्र मंगल सिंह रौतेला और योगिता गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल मंगल सिंह को आपातकालीन सेवा 108 से बेस अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना के बाद दूल्हा-दुल्हन के घरों में मातम छा गया है। मृतकों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top