Amrit Udhyan

अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा मुगल गार्डन, कल 31 जनवरी से खुलेगा अमृत उद्यान

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है। अब इसे अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अपनी सुन्दरता के लि काफी चर्चित है। इसे देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक यहां आते हैं। यहां पर 138 तरह के गुलाब, 10 हजार से अधिक ट्यूलिप बल्व और 70 अलग-अलग प्रजातियों के लगभग 5 हजार मौसमी फूलों की प्रजातियां हैं।

इस गार्डन को देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने आम लोगों के लिए खुलवाया था। तब से आज तक हर साल बसंत ऋतु में इसे जनता के लिए खोला जाता है। पंद्रह एकड़ में फैले इस गार्डन का निर्माण ब्रिटिश शासन में किया गया था।

इस बार 31 जनवरी से आम लोगों के लिए अमृत उद्यान को खोला जाएगा जिसमें देशभर से पर्यटक पहुंचेंगे। इस दौरान सभी सोमवार और होली के दिन बंद रहेगा।

Hosting sale
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top