Report ring desk
हरिद्वार। 23 वर्षीय पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन सागर धनखड़ की हत्या के मामले में ओलंपियन सुशील कुमार का नाम सामने आने के बाद से वह फरार है। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों में मारपीट में सागर की मौत हो गयी थी।
फरारी के बाद उसके उत्तराखंड में होने की अशंका जताई जताई जा रही थी। एक बार फिर सुशील कुमार के हरिद्वार में एक बड़े आश्रम में छिपे होने की आशंका पर खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है।
23 वर्षीय पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन सागर की हत्या के मामले में ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार का नाम आने के बाद से दिल्ली पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
सूत्रों के अनुसार सुशील पहलवान लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है। कुछ दिनों पूर्व उसकी लोकेशन ऋषिकेश क्षेत्र में मिली थी।उसकी लोकेशन हरिद्वार में एक बड़े आश्रम में मिली है।