चमोली । कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर काम कर रहे बीआरओ के मजदूर की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया।
बृहस्पतिवार दोपहर नारायणबगड़-नलगांव के बीच लाल मिट्टी के पास हाईवे पर काम कर रहे बीआरओ के मजदूरों के ऊपर अचानक पहाड़ी से छिटककर पत्थर गिर पडे़। पत्थर की चपेट में आने से बुधेल नितम (47)पुत्र बुकाऊ राम गांव बोइडीह,थाना जैजैपुर, जिला जाजगीर थापा, छत्तीसगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि अजय सिंह(40)पुत्र अमर सिंह गांव मकरीबंधा ,छत्तीसगढ़ के सिर पर चोट हल्की लगी। दोनों को उपचार के लिए पीएचसी नारायणबगड़ लाया गया। बुधेल नितम ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

