हल्द्वानी। ब्यूटी पार्लर में तैयार होने गई महिला का तीन तोले की सोने की हार चुराकर एक अज्ञात महिला फरार हो गई। हार चोरी का पता चलने पर महिला के पति ने इसकी सूचना कोतवाली हल्द्वानी पुलिस को दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हार चुराकर फरार महिला को चोरी के हार के साथ गिर$फ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार पंचवटी कालोनी निवासी विकास जोशी की पत्नी पंचवटी स्थित एक ब्यूटी पार्लर में तैयार होने गई थी। महिला को अन्ïनप्राशन में जाना था इसलिए वह साथ में जेवरात भी ले गई थी। तभी एक अज्ञात महिला उसका तीन तोले का सोने का हार चुराकर फरार हो गई। जिसकी रिपोर्ट महिला के पति विकास जोशी ने थाने में दर्ज की। पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने चोरी की इस घटना की जांच के आदेश दिए।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश यादव के नेतृत्व में दीपक बिष्ट प्रभारी टीपी नगर, हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल, कांस्टेबल गगनदीप, अनिल गिरी, महिला कांस्टेबल विमला टम्टा व तारा सिंह की टीम ने चोरी में लिप्त महिला को चोरगलिया रोड उपखनिज निकासी गेट के सामने के स्कूटी के साथ पकड़ लिया और चोरी किया गया हार भी बरामद कर लिया। चोरी में लिप्त महिला के विरुद्ध पूर्व में भी 7 केस पंजीकृत हैं।


