हल्द्वानी। पत्नी मायके गई थी, घर में पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक रौशिल काठगोदाम निवासी गिरीश आर्या (30 )पुत्र गोपाल आर्या रुद्रपुर स्थित एक कंपनी में काम करता था। बताया जाता है कि कि गिरीश की पत्नी कुछ दिन पूर्व मायके गई थी। शनिवार को गिरीश खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया। सुबह गिरीश देर तक कमरे से बाहर नहीं आया। मां गिरीश को बुलाने कमरे में पहुंची तो वह फंदे से लटका था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरीश को फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

