trump rallies 1

ट्रंप की चुनावी रैलियों से अमेरिका में कोरोना के मामलों में भारी उछाल

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा हाल में एक स्टडी की गयी है। इसके मुताबिक ट्रंप द्वारा अब तक 18 चुनावी रैलियों को संबोधित किया गया है। जिसकी वजह से अमेरिका में कोविड-19 से संक्रमण के 30 हज़ार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं 700 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

 Report Ring News

अमेरिका में आगामी तीन नवंबर को बहु-प्रतीक्षित राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। इसके चलते पिछले कई दिनों से तमाम नेता चुनावी अभियान में व्यस्त हैं। लगातार चुनावी रैलियां हो रही हैं, जिसमें हज़ारों लोग पहुंच रहे हैं। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में यह ट्रेंड बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। अमेरिकी प्रशासन बार-बार वायरस के प्रसार के लिए चीन पर आरोप लगाता रहा है। हालांकि खुद ट्रंप व उनके सहयोगियों ने वायरस को काबू में करने के लिए कुछ खास किया नहीं है।

 लगातार देखने में आ रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप लोगों और मतदाताओं से मास्क न पहनने की अपील कर रहे हैं। यहां तक कि वे कोविड-19 महामारी को गंभीरता से न लेने की बातें कर रहे हैं। इसका यह असर यह हो रहा है कि उनकी रैलियों में हज़ारों लोग सोशल डिस्टेंसिंग आदि नियमों का खूब मखौल उड़ा रहे हैं। इस दौरान कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

trump

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा हाल में एक स्टडी की गयी है। इसके मुताबिक ट्रंप द्वारा अब तक 18 चुनावी रैलियों को संबोधित किया गया है। जिसकी वजह से अमेरिका में कोविड-19 से संक्रमण के 30 हज़ार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं 700 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

उक्त यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गयी अध्ययन रिपोर्ट कहती है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैलियों के कारण उनके समर्थकों को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है।

‘कोविड-19 के प्रसार पर बड़े समूह की बैठकों के प्रभाव: ट्रंप रैलियों का मामला’ शीर्षक इस स्टडी में 20 जून से 22 सितंबर तक हुई ट्रंप की 18 चुनावी रैलियों का अध्ययन किया गया है। इसमें खतरनाक परिणाम देखने को मिले हैं, इसके अनुसार रैलियों में शिरकत वाले 30 हज़ार लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इतना ही नहीं चुनावी अभियान में शामिल 700 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है।

america elections

उधर रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कई बार हिदायत दी है कि बड़े कार्यक्रमों और रैलियों में मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

हालांकि इसके बाद भी डोनाल्ड ट्रंप और उनके चुनावी मैनेजर मास्क न पहनने और बढ़-चढ़कर रैलियों में हिस्सा लेने की अपील कर रहे हैं। अगर यही स्थिति रहती है तो चुनाव खत्म होने के बाद अमेरिका में कोरोना के मामलों में भारी उछाल देखने को मिल सकता है। जो पहले से ही संकट में पड़े देश के लिए और बड़ी मुसीबत होगी।

यहां बता दें कि अमेरिका में अब तक कोरोना के चलते 92 लाख नागरिक संक्रमित हुए हैं, जबकि 2 लाख 30 हज़ार से अधिक की मौत हो चुकी है।

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top