Report ring Desk
रामनगर। अपने दो दोस्तों के साथ सड़क पर खड़े एक युवक को अचानक एक बाघ उठाकर ले गया। बाद में जंगल में युवक की चप्पल और जगह जगह गिरा हुआ खून मिला। मिली जानकारी के अनुसार रामनगर के मोहन क्षेत्र में शनिवार रात पनोद नाले के पास तीन युवक खड़े थे, इनमें से एक युवक को बाघ उठा ले गया और जंगल की ओर भाग गया। युवक का नाम नफीस बताया जा रहा है। अचानक हुए बाघ के हमले से दोनों युवक भी दहशत में हैं।
बताया जा रहा है कि खताड़ी निवासी नफीस अपने दो दोस्तों सूरज नेगी और मोहम्मद शमी के साथ स्कूटी पर सवार होकर मोहान गए थे तीनों युवक पनोद नाले पर खड़े होकर बातें कर रहे थे कि अचानक बाघ ने नफीस पर हमला कर दिया बाघ उसे जबड़े में दबाकर जंगल की ओर भाग गया। अचानक हुए इस हादसे के बाद दोनों युवकों ने अपने परिजनों के साथ ही वन अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी।


