न्यूज़

मातृ-शिशु मृत्यु दर रोकने के लिए आशा कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण

देहरादून। आशा कार्यकर्ताओं का चकराता के त्यूनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इस प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ताओं को मातृ व शिशु मृत्यु दर को कैसे रोका जाए इसको लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में गर्भवती महिलाओं की देखभाल, गर्भावस्था का पता लगना, गर्भावस्था के दौरान खतरे के लक्षणों की पहचान करना और सुरक्षित प्रसव की जानकारी दी जाएगी। साथ ही प्रसव के बाद नवजात शिशु की देखभाल कैसे की जाए इसकी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

तीन दिवसीय आशा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यकम का उदï्घाटन प्रभारी डाक्टर नरेन्द्र सिंह राणा ने किया। इस अवसर पर डाक्टर राणा ने कहा कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक महावीर राणा, आशा फैसिलिटेटर कबिता सेमवाल ने आशा कार्यकर्ताओ को आरोग्य हेतु गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशु की देखभाल के साथ साथ अन्य बीमारियों के टीकारण व बीमारी से बचाव के बारे में प्ररिक्षण दिया।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ताओं को गांव-गांव, घर-घर जाकर मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के बारे में सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रेखा, चंद्रा, कबिता शर्मा, प्रमिला देवी, उज्वला देवी, ममता देवी, सुषमा देवी, शीला देवी, गीता देवी समेत दर्जनों आशाकर्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *