invest uttarakhand
WhatsApp Image 2023 11 15 at 19.29.44

ओवरटेक करने की मची थी होड़, बस खाई में गिरी, भीषण हादसे में 38 की जान गई

Report ring desk

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुघर्टना में 38 यात्रियों की जान चली गई जबकि 17 यात्री घायल हैं। इनमें से कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, डोडा जिले के बग्गर इलाके के त्रांगल में एक बस अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। यह बस किश्तवाड़ से जम्मू की तरफ जा रही थी।
हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी डोडा ले जाया गया है। इनमें से भी कुछ की हालत गंभीर है। बताया जाता है कि बस में 55 लोग सवार थे। बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी।

बटोत -किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल.अस्सार के पास बस अनियंत्रित होकर 300 फीट खाई में गिर गई।
यह बस 42 सीटर थी, लेकिन इसमें 55 यात्रियों को बैठाया गया था। बस अन्य दो बसों को ओवरटेक कर रही थी। तीनों बसों में आगे निकलने की होड़ मची थी। इसी बीच यह बस बेकाबू होकर खाई में गिर गई और बड़ा हादसा हो गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top