रुद्रपुर। पहचान छिपाकर दूसरे धर्म के युवक ने युवती से शादी कर ली। शादी कुमाऊंनी रीति रिवाज से होने के बाद युवती ससुराल गई तो हकीकत जानकर हैरान रह गयी। पुलिस की मदद से नवविवाहिता अपने घर आ गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी युवक दिल्ली का रहने वाला है। युवती की शादी पहचान के एक युवक ने तय कराई थी।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी नगर निगम सीट ओबीसी के लिए आरक्षित, टिकट की तैयारी कर रहे कई दिग्गजों को झटका
रुद्रपुर शहर के आदर्श कॉलोनी निवासी एक युवक ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनकी पहचान के पिथौरागढ़ के एक युवक ने उसकी बहन के लिए दिल्ली निवासी युवक का रिश्ता कराया था। उनको बताया गया था कि लड़का कुमाऊंनी परिवार से है और दिल्ली में परिवार रहता है। उनका परिवार दिल्ली में युवक का घर देखने गया, तो वहां पर सारा माहौल व मकान की रूपरेखा हिन्दुओं जैसी थी। घर पर छोटा सा एक मंदिर भी था। इसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से 13 अक्तूबर को सिटी क्लब रुद्रपुर में रीति रिवाजों से रिंग सेरेमनी कार्यक्रम संपन्न किया गया। 10 दिसंबर अमन चौधरी के परिवार के लोग बरात लेकर उनके घर पर आये थे। सभी कार्यक्रम हिन्दू रीति रिवाज से हुए थे। बहन के ससुराल जाने पर पता चला कि युवक दूसरे धर्म का है उसका नाम अमन कुरैसी है।


