Report ring desk
चोरगलिया। मवेशियों को जंगल में चराने गए 60 साल के बुजुर्ग को बाघ ने मार डाला। अन्य दो लोगों ने भागकर जान बचाई।
जीतपुर पूर्वी गोलापार निवासी चनर सिंह संभल (60) पुत्र शेर सिंह अन्य दो ग्रामीण सुरेंद्र सिंह और जीवन सिंह के साथ रविवार को तराई पूर्वी वन प्रभाग के किशनपुर में मवेशियों को चराने ले गए थे। दोपहर बाद चार बजे चनर सिंह शेर नाले के पास जानवरों को चरा रहे थे। उनके साथ जंगल गए अन्य दो लोग 200 मीटर दूर खड़े थे। इसी बीच चनर सिंह पर बाघ ने हमला कर दिया। सुरेंद्र सिंह और जीवन सिंह ने शोर मचाया। डर के मारे भागकर जान बचाई और फोन से गांववालों को सूचना दी। जब तक ग्रामीण पहुंचते बाघ वहां से जा चुका था और चरन सिंह की मौत हो चुकी थी।