नैनीताल। ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोए दो मजदूर भाइयों में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक मजदूर की पहचान भैसिया ज्वालापुर थाना बिलासुर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ ब्लॉक के झूतिया सकुना गांव में एक निर्माणाधीन होटल का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें फर्नीचर का काम करने के लिए ये मजदूर आए हुए थे। मृतक की पहचान भैसिया ज्वालापुर, थाना बिलासपुर, जिला रायपुर, उप्र निवासी जहीर अहमद (33) के रूप में हुई है। जबकि उसके भाई रफीक अहमद को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। खाना खाने के बाद रफीक और जहीर एक कमरे में सो गए जबकि बाकी दो मजदूर दूसरे कमरे में सोए थे। सुबह जब बाकी मजदूरों ने रपीक और जहीर के कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य देखकर वे चकित रह गए। जहीर अहमद बेसुध पड़ा था और रफीक अहमद की मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि चारों मजदूर शुक्रवार को फर्नीचर का काम करने के लिए झूतिया सकुना गांव पहुंचे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा है।


