हरिद्वार। श्रीबालाजी ज्वैलर्स के शोरूम में चार करोड़ की डकैती डालने वाले बदमाशों के तार हरियाणा और उत्तरप्रदेश से जुड़े हैं। पुलिस और सीआईयू की पांच टीमें इन राज्यों में बदमाशों को तलाश रही हैं। हरियाणा , पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, शामली सहित आसपास के जिलों के बदमाश पुलिस की रडार में हैं।
यह भी पढ़ें: ईडी की पूछताछ के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का बड़ा बयान, मुंह खुलवाया तो आएगा भूचाल
गौरतलब है कि रविवार की दोपहर रानीपुर मोड़ के पास अतुल गर्ग के श्रीबालाजी ज्वैलर्स शोरूम में हथियारबंद बदमाशों ने करोड़ों की डकैती की थी। इस मामले में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस और सीआईयू की 11 टीमें गठित की हैं, जो डकैतों के खोजबीन में लगी हैं। टीमें अब तक एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपियों के पीछे लगी हैं।
यह भी पढ़ें: बेरीनाग निवासी आईएएस मनोज पंत बने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव
प्रारंभिक जांच-पड़ताल में बदमाशों के ज्वालापुर के एक आश्रम में रुकने की बात सामने आ रही है। पुलिस को जांच में पता चला कि आश्रम में रुके तीन लोगों ने फर्जी आधार और मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज कराया था। पुलिस सीसीटीवी और बदमाशों के हुलिए से इसकी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : बाइक सवार झपटमारों ने बुजुर्ग महिला की चेन छीनी
अभी तक की जांच में ये बात निकलकर सामने आई है कि बदमाश 29 अगस्त को ही हरिद्वार पहुंच गए थे और यहीं रुककर रेकी की थी।