अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अगले महीने होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। बता दें कि जो बाइडन को 26 जनवरी के समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होना था। लेकिन अब खबर आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति इस महत्वपूर्ण मौके पर दिल्ली नहीं आएंगे। इसके साथ ही भारत सरकार जनवरी में होने वाले क्वाड सम्मेलन को भी बाद में आयोजित करने पर विचार कर रही है। ध्यान रहे कि पहले क्वाड शिखर सम्मेलन जनवरी में भारत में आयोजित करने की योजना थी।
लेकिन संभवतः अब यह अहम सम्मेलन जनवरी में नहीं होगा। भारत की ओर से इस बाबत प्रस्ताव दिया गया है कि इस अगले साल बाद में कराया जाय। अगर सब योजना के मुताबिक चलता तो अमेरिका के सर्वोच्च नेता जो बाइडन भारत आते और गणतंत्र दिवस समारोह में शिकरत करते। इसके पश्चात क्वाड शिखर सम्मेलन का भी आयोजन होता। लेकिन बाइडन के भारत न आने से ऐसा नहीं हो पाएगा। यह भी बताया जा रहा है कि अमेरिकी अधिकारियों ने भारत सरकार को इस बात की जानकारी दे दी है कि बाइडन रिपब्लिक डे समारोह में मुख्य अतिथि नहीं बन पाएंगे। बाइडन के भारत न आने की वजह जनवरी के आखिर या फरवरी की शुरुआत में उनका स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन और फिर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर ध्यान केंद्रित करना है। साथ ही फिलिस्तीन-इजराइल संघर्ष पर नजर बनाए रखना है।

