Report Ring Desk
हल्द्वानी। हल्द्वानी के राजपुरा इलाके की 16 साल की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार राजपुरा क्षेत्र में रहने वाली महिला ने तहरीर में बताया कि पांच फरवरी को उसकी बेटी घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। दो युवक बहला.फुसलाकर उसे राजपुरा चौकी क्षेत्र निवासी विकास उर्फ लल्ला के पास ले गए। इसके बाद दोनों युवक वहां से चले गए। लल्ला अपनी कार में छात्रा को काठगोदाम के एक होटल में ले गया। वहां छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद वह दिनेशपुर में छात्रा की दीदी के वहां उसे छोड़ आया।
तहरीर में कहा गया है कि इसके बाद परिजन उसे वहां से लाए। घर आने के बाद छात्रा ने पूरी घटना अपनी मां को बताई। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। दो आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं।