Report ring desk
देहरादून। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य में कोविड कर्फ्यू 25 मई तक बढ़ाया जा सकता है। इस बार सख्ती और भी ज्यादा रहेगी। शादियों में शामिल होने वाले सभी लोगों को कोराना की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट रखनी अनिवार्य होगी।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध का कहना है कि कोराना की चेन तोड़ने के लिए 14 दिन का वक्त जरूरी है। उनका कहना है कि जब दूसरे फेज का कर्फ्यू लागू होगा, तो कोराना के आंकडों में गिरावट देखने को मिलेगी।आवश्यक कार्य के लिए ई पास लागू किया जाएगा। शादियों के लिए सरकार सख्त निर्देश जारी किये हैं। शादी में आने वाले मेहमानों के साथ-साथ दूल्हा और दुल्हन को भी आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।