रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग के प्रियांशु पंवार का उत्तराखंड की अंडर 19 क्रिकेट टीम में बतौर बल्लेबाज चयन होने हो गया है। प्रियांशु पंवार का उत्तराखंड की अंडर 19 क्रिकेट टीम में बतौर बल्लेबाज चयन होने हो गया है। प्रियांशु पंवार अब बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट वीनू मांकड़ ट्रॉफी में खेलेंगे। वीनू मांकड़ टूर्नामेंट में उत्तराखंड का पहला मैच हैदराबाद में चार अक्टूबर को बिहार से होगा। प्रियांशु का चयन क्रिकेट टीम में होने पर उनके गांव में खुशी का माहौल है। प्रियांशु मूल रूप से जखोली ब्लॉक की दूरस्थ ग्राम पंचायत त्यूंखर के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: ओखलकांडा में खाई में गिरा वाहन, एक की मौत दो लोग घायल
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें प्रियांशु का नाम भी है। प्रियांशु पंवार के पिता सैन सिंह पंवार भारतीय सेना से सेवानिवृत होकर उत्तराखंड राजस्व कर विभाग में नौकरी कर रहे हैं , जबकि माता लक्ष्मी पंवार उद्यमी हैं और देहरादून भानियावाला में उनकी श्रीराम क्रिकेट एकेडमी है। इसके साथ ही वे अपना रेस्टोरेंट भी चलाती हैं। प्रियांशु अपने माता-पिता के साथ देहरादून में ही रह रहा है और अपनी एकेडमी से ही क्रिकेट की बारीकियां सीख कर इस मुकाम तक पहुंचा है।