Report ring Desk
नई दिल्ली। हर साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाने वाला भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन इस बार 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाईयों के कलाई में राखी बांधती हैं और उनकी सलामती की दुआ करती हैं। राखी बांधने के बाद भाई अपनी बहन को उपहार देते हैं और हमेश बहन की रक्षा का वचन देता है। हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षाबंध का त्यौहार श्रावण शुक्ïल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस साल पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को पूरे दिन और 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर पांच मिनट तक रहेगी।
इस वर्ष 30 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ भद्राकाल आरंभ हो जाएगा। शास्त्रों के अनुसार भद्रा काल में रक्षाबंधन त्यौहान नहीं मनाया जाता। वैदिक ज्योतिषों के अनुसार रक्षा बंधन का त्यौहार हमेशा हमेशा भद्रा रहित काल में ही मनाया जाता है। रक्षाबंधन पर्व की श्रावण पूर्णिमा तिथ 30 अगस्त को प्रारंभ हो रही है लेकिन 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा का साया रहेगा। इसलिए 30 अगस्त को कोई शुभ मुहूर्त नहीं रहेगा। 30 अगस्त को रात 9 बजकर 2 मिनट तक भद्रा रहेगी। इसलिए 30 अगस्त को इसके बाद ही राखी बांधी जा सकेगी। हिंदू कैलेंडर के अनुसार 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी इस दौरान भद्रा का साया भी नहीं रहेगा, इसलिए 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक राखी बांधना शुभ रहेगा।


