हरिद्वार। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में तोड़े गए अवैध अतिक्रमण की जगह थाने का निर्माण किया जाएगा।सीएम धामी ने कहा कि बनभूलपुरा में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा।
अवैध अतिक्रमण तोड़ने को लेकर हल्द्वानी में पनपे तनाव के बाद जिला प्रशासन ने 120 लोगों के 127 शस्त्र लाइसेंस अग्रिम आदेशों तक निलम्बित कर दिए। आठ फरवरी को हुई घटना में छह लोगों की मौत हो गई थी। उपद्रवियों ने थाने समेत कई वाहन फूंक डाले थे।

