Report ring desk
काशीपुर। शादी के दूसरे दिन लाखों का सामान समेटकर लुटेरी दुल्हन फरार हो गई। दूल्हे की शिाकायत पर हरियाणा पुलिस ने उसकी तलाश में काशीपुर में कई जगह छापे मारे, लेकिन युवती का पता नहीं चला।
हरियाणा के पानीपत जनपद के गांव नालसा थाना इशराना निवासी दिनेश ने तीन दिसंबर को थाने में सूचना देकर बताया कि कुछ माह पहले अपने एक परिचित से उसे एक महिला के बारे में पता चला। महिला ने बताया कि उत्तराखंड से वह उसकी शादी करवा देगी। एक दिसंबर को वह अपने परिवार के साथ लड़की देखने काशीपुर आया।

एसडीएम कार्यालय के पास स्टांप पेपर पर उसकी शादी करवाई गई। दो दिसंबर को वह शादी करके लड़की को काशीपुर से नालसा अपने गांव ले गया। तीन दिसंबर की रात को पूरे परिवार को लड़की ने दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और 80 हजार नकद व जेवर लेकर रात में भाग निकली। शनिवार को थाना इशराना के एएसआइ सचिन कुमार पुलिस टीम के साथ काशीपुर पहुंचे और युवती की तलाश की मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाया।

