aassadsfd

तलवाड़ी बाजार में किया गया नुक्कड़ नाटक “भंगार” का प्रदर्शन

Report Ring Desk

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी थराली के छात्र छात्राओं द्वारा आज तलवाड़ी बाजार में नुक्कड़ नाटक “भंगार” का प्रस्तुतीकरण किया गया। भंगार नशे की कहानी है। भंगार जिसमें नशा करने वाला व्यक्ति तो गिरता ही है साथ साथ उसका परिवार और पूरा समाज भी नहीं बचता।

हम थोड़ा भी समझने की मशक्कत करें तो हमें साफ साफ दिखाई देगा कि हमारे समाज में नशा एक लैंगिक समस्या भी है।

som

पुरुष की कठिन जिंदगी और पैसा कमाने की मजबूरी को अक्सर नशे के साथ जोड़कर पल्ला झाड़ लिया जाता है। घरेलू काम और पहाड़ी समाज में तो महिलाओं की अनेकानेक प्रत्यक्ष आर्थिक गतिविधियों को सीधे सीधे नजरंदाज कर देना हमें अनुचित नहीं लगता। जहाँ पुरुष का नशा करना एक सामान्य व अपेक्षित घटना है वहीं नशा करती महिला की कल्पना भी हमारे लिए संभव नहीं।

som 1

समाज के इन्हीं गतिरोधों को दिखाने की कोशिश है “भंगार”।
कार्यक्रम महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हिस्सा था।
इस नाटक का लेखन एवं राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक सोमेश पाटनी द्वारा किया गया और मंचन राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी थराली के बबीता बधानी ,रूपा पताकी , दमयंती सती, साक्षी बिष्ट ,सूरज देवराड़ी ,रोबिन सिंह ,लक्षमी रावत, दीपा रावत, मीना गुसाईं ,रोशनी जोशी,   सूरज कुमार , बबीता बधानी,इंद्रा अरोड़ा द्वारा किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर वाई सी सिंह एनएसएस प्रभारी डॉ प्रतिभा आर्य समेत सभी शिक्षक गण कार्यक्रम का हिस्सा रहे।

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top