New book nitin

नितिन सेठ की नई पुस्तक ‘विनिंग इन द डिजिटल ऐज’ का नया संस्करण लॉच

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। इनसेडो के सहसंस्थापक एवं सीईओ नितिन सेठ द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘विनिंग इन द डिजिटल ऐज’ का नया संस्करण इनोवेटर और शिक्षा सुधारक सोनम की उपस्थिति में लॉन्च किया गया। उनका यह दूसरा संस्करण पहले का ही अनुसरण करता है। पहला संस्करण अप्रैल 2021 में प्रकाशित हुआ था जिसने नेशनल एवं ऐमजॉन बेस्ट सेलर बनकर 5 बेस्ट बिजनेस अवाड्र्स हासिल किए थे। लेखक नितिन सेठ इस नए संस्करण में इस बात पर प्रकाश डालते हैं कि कैसे डिजिटलाइलेशन भारत को सेकेंड इनडिपेंडेंट्स प्राप्त करने का एक बहुत अच्छा अवसर प्रदान करता है। उन्होंने अपना दृढ़ विश्वास व्यक्त किया कि डिजिटल युग वैश्विक व्यवस्था में बदलाव लाएगा और भारत डिजिटल महाशक्तियों के रूप में उभरेगा।

मोबाइल इंटरनेट के प्रसार से लेकर जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नवीनतम अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को अपनाने तक विनिंग इन द डिजिटल ऐज का यह संस्करण उद्यमियों की नई पीढ़ी को आगे आने की प्रेरणा देता है। लॉन्च के अवसर पर पुस्तक के लेखक और इनसेडो के सहसंस्थापक और सीईओ नितिन ने कहा मैं डिजिटल युग की संभावनाओं के बारे में बेहद उत्साहित हूं और इसमें हो रहे अद्भुत विकास का अध्ययन करने और उनका वर्णन करने का पूरा आनंद ले रहा हूं।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top