धौलछीना, अल्मोड़ा। मंगल रातव को दूसरी बार भाजपा मंडल अध्यक्ष बनने पर रीठागाड़ क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। भैसियाछाना ब्लॉक के लिंगुड़ता गांव के मंगल रावत फिर से मंडल अध्यक्ष बनाया गया है।
रीठागाडी़ दगडिय़ों संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि रीठागाड़ के लोग मंगल सिंह के दुबारा मंडल अध्यक्ष बनने पर काफी खुश हैं। इसका सीधा असर पंचायत चुनावों में भी देखने को मिलेगा।

