Report ring desk
हल्द्वानी। कुमाऊं के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के मौसम विज्ञानी डा आरके सिंह ने बताया कि अगले दो तीन दिन कुमाऊं में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी। नैनीताल व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं पर तीव्र बौछार पड़ सकती है। हालांकि मध्य प्रदेश व दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ रहा है। इससे बारिश में कमी आने की संभावना है।