By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha
नगरपालिका वार्ड क्रमांक दस स्थित चन्दन नगर में एक कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उस क्षेत्र को कंटेन्मेंट जॉन घोषित कर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी है। इसके साथ ही कंटेन्मेंट जॉन में लोगों को उनकी मांग पर आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने भी प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की तैनाती ख़ास तौर पर की गयी है।
यह केसिंगा का पहला कोरोना पॉजिटिव केस है। प्रतिबंधित क्षेत्र में नालियों की सफ़ाई के अलावा वहाँ मच्छरमार तेल का छिड़काव भी किया गया है।
पालिका प्रशासक सिध्दार्थ पटनायक से प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति लांजीगढ़ रोड़ स्थित रेलवे स्टेशन में सेवारत एक कर्मचारी है, जो कि अपने परिवार से मिलने यहाँ आया था एवं जाँच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद उसे तुरन्त कोविड अस्पताल भवानीपटना भेज दिया गया है।