भारत में राजनीति में वंशवाद का दबदबा रहा है। चाहे वो कोई भी दल या पार्टी हो, कमोवेश सबमें एक जैसी स्थिति है। कई लोकसभा और विधानसभा सीटों पर एक ही परिवार का दबदबा बना हुआ है। लेकिन मां और बेटे एक सीट पर तीन दशक से सांसद और विधायक बने बैठे हो यह शायद कम ही देखने को मिले। जी हां राजस्थान में वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह कई सालों से एक ही सीट पर दबदबा बनाए हुए हैं।