Report ring News
जापान में फिर से भूकंप से तेज झटके महसूस किए गए हैं। पिछले कई दिनों से बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों से जापानी लोग डर के माहौल में जी रहे हैं। तमाम द्वीपों से घिरे जापान में रविवार को होंशू द्वीप के पश्चिमी तट के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने भूकंप की पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त क्षेत्र में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप आते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि इस ताजा झटके में अब तक किसी तरह के जान-माल का नुकसान होने की खबर नहीं है।
वैसे इस सप्ताहांत में शनिवार को भी जापान में भूकंप आया था। नोटो प्रायद्वीप में शनिवार को रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता का भूकंप मापा गया था। भूकंप रात 11 बजकर 20 मिनट पर महसूस किया गया। गौरतलब है कि जापान में इस बार नए साल का जश्न लगभग फीका रहा। क्योंकि साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को जापान में भीषण भूकंप आया था। यह भूकंप इतना तेज था कि सुनामी की चेतावनी भी जारी की गयी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भूकंप के झटके आने की आशंका जताई थी। यहां बता दें कि 1 जनवरी को जापान में 7.6 तीव्रता का तेज भूकंप आया था। जिसके कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ। भूकंप के चलते कुछ जगहों पर आग लग गयी, जबकि जन सुविधाओं को भी भारी नुकसान पहुंचा। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में 126 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जबकि कई लोग घायल बताए जाते हैं।


