नैनीताल। बेतालघाट क्षेत्र के रोपा मोटर मार्ग पर बुधवार सुबह जामुन तोड़ते समय एक महिला पेड़ से गिर गई। सिर पर चोट आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। राजस्व पुलिस ने पंचनामे के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार बेतालघाट निवासी कमला देवी (47) पत्नी जगत सिंह रोजाना घूमने के लिए रोपा मोटर मार्ग पर जाती थीं। बुधवार सुबह सड़क किनारे लगे जामुन के पेड़ से जामुन तोड़ने के लिए वह पेड़ पर चढ़ीं। पैर फिसलने से कमला नीचे गिर गईं । सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतका के पति सिमलखा इंटर कॉलेज में काम करते हैं और उनके चार बच्चे हैं।