Report ring Desk
नई दिल्ली। जगदीप धनखड़ देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया। उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए मतदान में जगदीप धनखड़ के पक्ष में 528 और मार्गरेट अल्वा को 182 वोट पड़े जबकि 15 वोट रद्द किए गए।
लोकसभा महासचिव उत्पल के सिंह ने बताया कि एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने कुल 725 मतों में से 528 मतों के साथ 346 मतों से जीत हासिल की जबकि 15 मतों को अवैध करार दिया गया, विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को चुनाव में 182 वोट मिले। राज्यसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्यों और लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों वाले 780 मतदाताओं में से 725 मतदाताओं ने अपने मत डाले। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल मतदान 92.94 प्रतिशत रहा। मालूम हो कि निवर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। 11 अगस्त को जगदीप धनखड़ का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर उन्हे बधाई दी। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी ने भी धनखड से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी।


