अल्मोड़ा। क्वारब पुल के पास भारी मलबा आने की वजह से अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे अवरुद्ध हो गया है। गुरुवार देर रात करीब 10 बजे नैनीताल को अल्मोड़ा से जोडऩे वाले क्ïवारब पुल पर मलबा आने से पुल का रास्ता अवरुद्ध हो गया है। जिससे इस रास्ते से वाहनों का आना जाना बंद हो गया और हाईवे बंद हो गया। अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहनों को खैरना, रानीखेत होते हुए या खुटानी-लमगड़ा के रास्ते अल्मोड़ा जाना पड़ रहा है।
भारी मलबा आने की वजह से क्वारब पुल से रास्ता बंद हो गया वहींं उसी के बगल में बन रहे निर्माणाधीन पुल पर भी मलबा आया पट जाने से निर्माणाधीन पुल को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल जेसीबी द्वारा मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। मालूम हो कि इस पुल से ही अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के लिए वाहन आवागमन करते हैं। पुल के अचानक बंद होने की वजह से अब यात्रियों को लम्बी दूरी तय करनी पड़ रही है।

