अल्मोड़ा। घर के आंगन से 9 वर्षीय बच्चे को उठाकर गुलदार ने निवाला बना लिया। बताया जा रहा है कि बच्चा टीवी देखने लिए आंगन से दूसरे कमरे में जा रहा था तभी गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। गुलदार बच्चे को उठाकर जंगल की ओर लेकर भाग गया। परिजन भी पीछे-पीछे दौड़े पर घर से 50 मीटर की दूरी पर बच्चे का शव मिला। प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम करीब साढ़े छह बजे आरव पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्र्राम क्वेराली, विकासखण्ड धौलादेवी टीवी देखने के लिए घर के ही एक कमरे से दूसरे कमरे में आंगन से होकर जा रहा था तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया। गुलदार बच्चे को उठा कर जंगल की ओर भाग गया। परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीण इकटï्ठा हो गए और गुलदार की दिशा में ही उन्होंने भी दौड़ लगा दी। घटनास्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर आरव का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। ग्रामीणों के पहुंचने तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। मृतक प्राथमिक स्कूल नैनी में कक्षा 5 का छात्र बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पूर्व में भी कई बार गुलदार की दहशत बनी हुई थी। इसकी सूचना भी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।