Report ring desk
उत्तरकाशी । उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में पिछले 16 दिन से 41 मजदूर फंसे हुए हैं। उन्हें बाहर निकालने के लिए चल रहे बचाव अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार को मलबे में फंसी ऑगर मशीन के हेड को निकालने के बाद मैनुअल खुदाई का काम शुरू किया गया। 50 मीटर की दूरी मैनुअल खुदाई के जरिए पार कर ली गई है। अब सिर्फ 5-6 मीटर और जाना बाकी है । इसकी जानकारी टनलिंग विशेषज्ञ ने दी। माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा, ‘कल रात अच्छी खुदाई हुई। हम 50 मीटर पार कर चुके हैं। अब लगभग 5-6 मीटर जाना बाकी है। कल रात हमारे सामने किसी तरह की बाधा नहीं आई। यह बहुत सकारात्मक लग रहा है।
दरअसल, ऑगर मशीन के खराब हो जाने के बाद अब हाथ से खुदाई की गई है। ऑगर मशीन से 46.8 मीटर तक क्षैतिज खुदाई की जा चुकी थी लेकिन उसके बाद मशीन के टूट जाने के कारण उससे और खुदाई नहीं की जा सकी। ऐसे में बचाव टीम के सामने लंबवत और हाथ से क्षैतिज ड्रिलिंग दो विधियों का विकल्प था। सुरंग के बारकोट छोर से क्षैतिज ड्रिलिंग जैसे अन्य विकल्पों पर भी काम किया जा रहा है। सुरंग में फंसे श्रमिकों तक पहुंचने के लिए कुल 86 मीटर लंबवत ड्रिलिंग की जाएगी। इसके तहत 1.2 मीटर व्यास की पाइप को लंबवत तरीके से सुरंग के ऊपर से नीचे की ओर डाला जाएगा। फंसे हुए मजदूरों तक पहुंचने के लिये इस दूसरे विकल्प के रूप में रविवार से इसपर काम शुरू किया गया।


