Report ring desk
बागेश्वर। बागेश्वर में 22 साल की एक युवती शादीशुदा महिला को दिल दे बैठी। शादीशुदा महिला भी युवती से प्रेम करती है। दोनों शादी करना चाहते हैं। इस बात को लेकर हंगामा हुआ। किसी तरह पुलिस ने दोनों को समझाकर घर भेज दिया।
बताया जाता है कि युवती पिथौरागढ़ की रहने वाली है। महिला सरकारी कर्ममारी है और दो बच्चों की मां है। दोनों शादी करने की जिद पर अड़ गए। दोनों के परिजनों ने उन्हें समझाया मगर वे नहीं माने।
मामला कोतवाली पुलिस तक पहुंच गया। इस दौरान कोतवाली के आगे भीड़ जमा हो गई। घंटों की मशक्कत के बाद उन्हें वहां से पुलिस ने घर भेजा।

बताया जा रहा है कि लगभग 22 साल की युवती पिथौरागढ़ की रहने वाली है। शादीशुदा महिला के साथ उसकी रिश्तेदारी है। वह करीब एक माह से उसके साथ रह रही है। युवती के माता पिता उसे घर ले जाने आए, पर युवती ने इनकार कर दिया। कहने लगी वह महिला से शादी करेगी। महिला भी इसके लिए तैयार है

