Report ring desk
रुड़की। रूड़की में एक रिटायर्ड शिक्षक के घर के बाहर बाइक सवार तीन युवक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के मुताबिक रुड़की के गंगनहर कोतवाली अंतर्गत शास्त्री नगर में सेवानिवृत्त शिक्षक ब्रजेश पाल का घर है । बताया गया है कि बुधवार शाम एक बाइक पर सवार तीन युवक उनके घर के पास आए और घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद युवक मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। कैमरे में एक बाइक पर तीन बदमाश सवार दिखाई दिए। पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

