Report ring Desk
चीन में 18 दिसंबर को आए जबरदस्त भूकंप से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि चीन के कांसू प्रांत के लिंक्सिया इलाके के पास सोमवार देर रात 11 बजकर 59 मिनट पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। जिसमें अब तक 116 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। जबकि सैंकड़ों लोग घायल हैं। भूकंप का असर कांसू और छिंगहाई राज्य के सीमावर्ती इलाकों में व्यापक तौर पर देखा गया है। चीन के बचाव व राहत कर्मी युद्ध स्तर पर मलबे में दबे लोगों को बचाने में लगे हुए हैं।
भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी. नीचे था। संबंधित अधिकारियों के मुताबिक भूकंप के केंद्र के आसपास के इलाकों में लोगों के घरों को भारी नुकसान हुआ है। जबकि बिजली व पानी जैसी सुविधाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने भूकंप में लोगों की मौत और नुकसान पर दुःख जताया है। साथ ही जल्द से जल्द राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

