ksi1

डोर-टू-डोर कोरोना जांच : पहले ही दिन लक्ष्य की तीन-चौथाई कवरेज़ में सफलता, दस पॉजिटिव

By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha

ज़िले में तेज़ी से पैर पसारते कोरोना विषाणु को नियंत्रित करने ज़िला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय नगरपालिका द्वारा घर-घर जाकर चलाये जा रहे दो दिवसीय कोरोना जांच एवं थर्मल स्क्रीनिंग अभियान के पहले दिन आज यहां अच्छा प्रतिसाद मिला।

पालिका प्रशासक सिध्दार्थ पटनायक से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दो दिवसीय डोर टू डोर अभियान में आंगनवाड़ी, आशा दीदी, वार्ड अधिकारी तथा एएनएम के तौर पर कुल साठ लोगों को नियुक्त किया गया है, इसके अलावा चार आयुष चिकित्सक, चार स्वास्थ्य कर्मचारी तथा दो स्वास्थ्य अधिकारियों की सेवाएं भी ली जा रही हैं।

ksi3

अभियान के पहले दिन आज उप-ज़िलाधीश भवानीपटना सुशान्त सिंह द्वारा यहाँ पहुंच कर पालिका क्षेत्र का दौरा किया गया, जिससे ज़ाहिर है कि ज़िला प्रशासन इस मुहिम को कितना अहमियत देता है। डोर टू डोर अभियान में स्थानीय तहसीलदार एवं बीडीओ का भी पूरा सहयोग रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक तीन स्थित तेन्तुली पड़ा निवासियों द्वारा पहले किन्हीं कारणों के जांच कार्य का विरोध किया जा रहा था, परन्तु बाद में विकासखंड अधिकारी प्रफुल्ल ओडू द्वारा मौके पर पहुँच उन्हें समझा-बुझा कर राजी कर लिया गया।

ksi

ज्ञातव्य है कि जांच के दौरान सर्दी, खाँसी, बुख़ार अथवा कोरोना के लक्षण प्रकट होने पर स्वैब का नमूना लिया जायेगा, जिसके लिये शहर के पाँच स्थानों पर स्वैब-संग्रह केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जिनका विवरण इस प्रकार है -वार्ड क्रमांक 1-2 के लिये बगाड़ उच्च प्राथमिक विद्यालय, 3-11-12 के लिये केन्द्र उच्च प्राथमिक विद्यालय, वार्ड 4-5 हेतु सानपड़ा प्राथमिक विद्यालय, 6-9-10 सरकारी उच्च विद्यालय तथा वार्ड नम्बर 7-8 हेतु बोरिंगपदर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय।

ksi2
दूसरी ओर डोर टू डोर अभियान को सफल बनाने पालिका प्रशासन की अपील पर व्यवसायी समुदाय द्वारा दो दिन अपने तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठान स्वतः बन्द रखने एवं घर पर रहने का निर्णय लिया गया है, ताकि कोरोना जांच से कोई छूट न पाये। इस परिप्रेक्ष्य में चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, केसिंगा अध्यक्ष अनिल कुमार जैन द्वारा औपचारिक अपील ज़ारी कर व्यापारी समुदाय से प्रशासन के साथ पूरा सहयोग किये जाने के आग्रह का भी अच्छा असर दिखलायी पड़ा, जिसके चलते आज पूरा बाज़ार बन्द रहा।

इस जाँच प्रक्रिया के पहले ही दिन अपराह्न तीन बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार पालिका क्षेत्र के 3976 घरों के कुल 15341 नागरिकों की जाँच सम्पन्न हो चुकी थी। इसी प्रकार कोरोना के लक्षण पाये गये कुल 73 स्वैब नमूनों में से 10 को पॉजिटिव पाया गया। ज्ञातव्य है कि केसिंगा की आबादी लगभग बीस हज़ार है।

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top