नैनीताल। भीमताल में एक युवक को स्कूटी पर स्टंट करना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया में उसके स्टंट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस की पकड़ में आ गया। पुलिस ने स्कूटी सीज कर दी और उसे ऐसा न करने की सख्त चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें: रिश्वत लेने पर आरपीएफ दरोगा गिरफ्तार, इलेक्ट्रिकल को भी ले गई सीबीआई
भीमताल थाना क्षेत्र में एक युवक ने स्कूटी पर स्टंट करते हुए वीडियो बनाया था। इस वीडियो को उसने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। स्टंट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और युवक को पकड़ लिया।
युवक की पहचान मो साबिर( 20 )निवासी गोरखपुर, भीमताल के रूप में हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की संगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसकी स्कूटी को सीज कर दिया। इसके अलावा, युवक की काउंसलिंग कर उसे भविष्य में ऐसी खतरनाक गतिविधियों से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी है।


