Uttarakhand DIPR
DM nainital

जिलाधिकारी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा

प्रभावित लोगों से मुलाकात कर मदद का दिया आश्वासन

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने काठगोदाम क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। मंगलवार को हुई अत्यधिक बारिश के कारण काठगोदाम के कलसिया नाला, रकसिया नाला, वॉकवे, नई बस्ती, गौलाबैराज, दमुवाढूंगा, देवखडी नाला, डहरिया, आमपोखरा नाला सहित अन्य क्षेत्रों में काफी नुकसान हो गया। जिलाधिकारी ने प्रभावित लोगों से मुलाकात की और हर सम्भव प्रभावित लोगों को मदद का आश्वासन दिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रकसिया व कलसिया नालो में सुरक्षात्मक उपायों एवं मलबा हटाने हेतु शीघ्र मशीनों की संख्या बढ़ाकर कार्य किये जाएं जिससे पानी से हो रहे भू कटाव को रोका जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों के घरों को सुरक्षित करने हेतु विभाग यथा सम्भव प्रयास करे। साथ ही नालों पर प्रोटेक्शन वर्क के निर्देश भी दिये है ताकि इस प्रकार की अतिवृष्टि के कारण जनता को नुकसान ना हो। जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिये कि प्रभावित क्षेत्रों के मार्गों पर मलबा सफाई के साथ ही दवाइयों को छिडकाव करना सुनिश्चित करें।

DM Nainital1

उन्होंने कहा प्रभावित लोग इन्टर कालेजों एवं गुरूद्वारों में आश्रय लिये हैं वहां की सफाई व्यवस्था के साथ ही खाद्य आपूर्ति एवं प्रभावितों हेतु बिस्तर की आपूर्ति करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जिन लोगों के आवास पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गये है उनकों रोजमर्रा की आवश्यकताओं का घरेलू सामग्री किट उपलब्ध कराया जाए। घरेलू सामग्री किट में 15 दिनों की दैनिक उपभोग की वस्तुओं हों जिससे कुछ दिनों के लिए प्रभावितों को राहत मिल सके। उन्होंने जलसंस्थान को निर्देश दिेये कि प्रभावित क्षेत्रों मे जहां पानी की आपूर्ति नही हो रही है टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण दौरान मेयर डा. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक कुमार चौधरी के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

140820240458 1
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top