Report ring desk
काशीपुर। काशीपुर में ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। अधिशासी अभियंता को किसी ने पत्र भेजकर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी है और नहीं देने पर परिजनों ने जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने ईई की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
मंगलवार शाम ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अजीत कुमार यादव ने पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि 05 जनवरी 2024 को उनके कार्यालय की डाक में एक रजिस्ट्री पोस्ट के माध्यम से पत्र मिला। जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने उनसे 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। इस पत्र में फिरौती की रकम न देने पर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैं।


