ल्द्वानी। डी एल एड प्रशिक्षित शिक्षा मित्र संघ ने समान काम, समान वेतनमान की मांग की है। संघ का कहना है कि एक ही पद पर दो तरह का वेतन दिया जा रहा है। उनका कहना है कि इस वेतन विसंगति को दूर किया जाना चाहिए।
डी एल एड प्रशिक्षित शिक्षा मित्र संघ ने देहरादून में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली से मुलाकात कर वेतन विसंगति का मुद्दा उठाया। डी एल एड प्रशिक्षित शिक्षा मित्र संघ का कहना है कि विभाग द्वारा 700 शिक्षा मित्रों को पूर्ण सहायक अध्यापक का वेतनमान दिया जा रहा है। जबकि समान योग्यता रखने वाले 352 शिक्षा मित्र मात्र 20 हजार मानदेय पर कार्य कर रहे हैं। समान कार्य और समान योग्यता होने के बावजूद वेतन विसंगति न्याय संगत नहीं है। विधायक चमोली ने इस बाबत शिक्षा निदेशक प्रारंभिक रामकृष्ण उनियाल से वार्ता की । विधायक ने शि़क्षामित्रों को अश्वासन दिया कि उनकी समस्या को विधानसभा सत्र में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के समक्ष उठाएंगे। विधायक चमोली से मिलने वालों में वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश चंद्र भट्ट, उपाध्यक्ष भीष्म सिंह महंत, कोषाध्यक्ष जगदम्बा बधानी, संरक्षक फकीर सिंह रावत, सचिव सुरेन्द्र सिंह बंगारी, विधि सलाहकार निशा तिवारी आदि मौजूद रहे।

