Report ring Desk
नई दिल्ली। देश का पहला 3डी-प्रिंटेड डाकघर राष्ट्र को समर्पित किया गया है। केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को बेंगलुरु के कैम्ब्रिज लेआउट में 3डी-प्रिंटेड डाकघर को राष्ट्र को समर्पित किया। इसका उद्ïïघाटन केंद्रीय मंत्री ने जनरल पोस्ट ऑफिस भवन से किया। यह 3डी-प्रिंटेड भव अपनी समय सीमा 45 दिन से दो दिन पहले ही 43 दिन में पूरा हो गया। इसका निर्माण सिविल इंजीनियरिंग विभाग के भवन प्रौद्योगिकी और निर्माण प्रबंधन प्रभाग के प्रोफेसर मनु संथानम के मार्गदर्शन में आईआईटी मद्रास के तकनीकी सहयोग से लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड द्वारा किया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि बेंगलुरु हमेशा देश की एक नई तस्वीर पेश करता है। आज आपने इस 3डी-प्रिंटेड डाकघर भवन की जो नई तस्वीर देखी है, वही आज के भारत की भावना है। इसी भावना के साथ आज हमारा देश प्रगति कर रहा है। इस अनूठी इमारत के बारे में वैष्णव ने कहा कि यह नई निर्माण तकनीक 3डी-कंक्रीट प्रिंटिंग तकनीक के माध्यम से की गई है। जो पूरी तरह से स्वचालित भवन निर्माण तकनीक है जिसमें एक रोबोटिक प्रिंटर अनुमोदित डिजाइन और विशेष ग्रेड के अनुसार कंक्रीट की परत-दर-परत जमा करता है।


