096b663d f3ad 482d a1cf 65f46d933602

केसिंगा में रेलवे अण्डरब्रिज निर्माण हेतु उलटी गिनती शुरू

खबर शेयर करें

By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha

केसिंगा। वर्षों लम्बे संघर्ष के बाद केसिंगा में एक रेलवे अण्डरब्रिज निर्माण की तमाम बाधाएं दूर हो गयी हैं एवं सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इसी माह 14 दिसम्बर को ब्रिज बन कर तैयार हो जायेगा। इस परिप्रेक्ष्य में टिटिलागढ़ स्थित सहायक संभागीय अभियन्ता (एडीईएन) श्री सा से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइन के आर-पार अण्डरब्रिज की लम्बाई कोई बत्तीस मीटर है एवं जिसके लिये डेढ़ मीटर चौड़े कुल अड़तालीस कॉन्क्रीट बॉक्स भी बन कर तैयार हैं, जो कि ब्रिज के नीचे आने-जाने के दो मार्गों में 24×2 के हिसाब से लगेंगे।

9a03de9c 556a 4688 b173 00d11b7c502f

अब सारा दारोमदार इस बात पर टिका है कि अण्डरब्रिज निर्माण प्रक्रिया के लिये तिथि की मंज़ूरी कब मिलती है, क्योंकि इसके लिये रेलवे संभाग पर यातायात को 6-7 घण्टे बन्द करना पड़ेगा। आवश्यक मशीनें एवं उपकरण भी निर्माण स्थल पर पहुंचा दिये गये हैं।

9a03de9c 556a 4688 b173 00d11b7c502f 1

दूसरी ओर पालिका प्रशासक सिध्दार्थ पटनायक से प्राप्त जानकारी के अनुसार अण्डरब्रिज की जद में आने वाले वार्ड क्रमांक तीन स्थित ओड़िया पड़ा तथा अम्बाजी मन्दिर पड़ा के रेलवे द्वारा बेदखल कोई चालीस परिवारों का पुनर्वास भी केसिंगा नगरपालिका द्वारा वार्ड क्रमांक आठ बोरिंगपदर स्थित यादव पड़ा के क़रीब करने की योजना को अन्तिम रूप दिया जा चुका है। विस्थापित परिवार को 323 वर्गफ़ुट जगह प्रदान कर प्रत्येक परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाने आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top