गुडग़ांव। भारत की अग्रणी के-12 स्कूल श्रृंखलाओं में से एक ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल को कॉरिडोर मेकओवर प्रोजेक्ट पेश करते हुए गर्व है, जो एक ऐसी अभिनव पहल है जो आर्ट के माध्यम से शिक्षा में क्रांति लाने का वादा करती है। स्कूल के सामान्य कॉरिडोर्स गलियारों को स्टूडेंट आर्टवर्क की वायब्रेंट गैलेरीज में बदलकर ऑर्किड स्कूल में क्रिएटिविटी और इनोवेशन की मशाल को जलाये रखता है। कॉरिडोर मेकओवर प्रोजेक्ट सिर्फ एक विजुअल ट्रांसफॉर्मेशन से कहीं अधिक है यह छात्रों के आर्टिस्टिक सेलिब्रेशन का उत्सव है। यह रचनात्मक प्रयास छात्रों को स्कूल कम्युनिटी में इनोवेशन लर्निंग की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए खुद को अभिव्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। उनकी कल्पनाशीलता के लिए ये कॉरिडोर्स कैनवस में बदल दिए गए हैं, जो स्कूल के हॉल में कदम रखने वाले हर व्यक्ति को छात्रों के स्किल्स और कौशल और कल्पनाशील सोच को देखने का मौका देते हैं।
डॉ. माधुरी सागले, वीपी एकेडमिक्स फॉर आट्र्स एंड कल्चर ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल कहती हैं, शिक्षकों के रूप में हम अपने छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने में विश्वास रखते हैं। हमारे आट्र्स, डांस, और थियेटर के पाठ्यक्रम छात्रों के आत्मविश्वास को उभारने और उनके पूर्ण व्यक्तित्व को आकार देने के लिए क्रिएटिविटी, सेल्फ., क्सप्रेशन और परफॉर्मिंग आट्र्स के द्वारा शक्ति प्रदान करता है। कॉरिडोर मेकओवर प्रोजेक्ट क्रिएटिविटीऔर इनोवेशन के सीमलेस फ्यूजन को दर्शाता है। ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल में हम एजुकेशन को रीडिफाइन करने, स्कूल के एनवायरनमेंट को एनहान्स करने और इनोवेटर्स की नेक्स्ट जनरेशन को इंस्पायर करने के लिए आर्ट की ताकत को ब?ावा देते हुए एक ट्रांसफॉर्मेटिव जर्नी पर आगे बढ़ रहे हैं।

