Report ring desk
देहरादून। बुधवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 836 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार पार हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 184, हरिद्वार में 220, ऊधमसिंह नगर जिले में 112, नैनीताल में 97, टिहरी में 42, अल्मोड़ा में 34, पौड़ी में 32, रुद्रप्रयाग में 32, उत्तरकाशी में 31, पिथौरागढ़ में 28, चंपावत में 12, चमोली में सात और बागेश्वर में पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद मरीजों की संख्या 21234 हो गई है।