कलश यात्रा के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया, सैकड़ों लोगों ने लिया भाग
जागेश्वर, अल्मोड़ा। विकासखण्ड धौलादेवी की ग्राम पंचायत चमुवा में देवी मॉं के मंदिर में मूर्ति स्थापना के साथ ही कलश यात्रा और भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में गांव के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मंत्रोचारण के साथ आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सामूहिक रूप से भजन संध्या और झोड़ा गायन भी किया गया।
सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे पहले गांव के पानी के मुख्य स्रोत से मंदिर तक करीब ढाई किमी की कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में गांव की सभी महिलाओं व बालिकाओं ने भाग लिया। रंग-बिरंगी पोषाकों व सिर में सजाए कलशों के साथ महिलाओं ने कलश यात्रा के दौरान जय माता दी के जयकारे लगाए। ढोल-दमाऊ व मसकबीन की धुनों में निकली कलश यात्रा में गांव के सभी लोगों ने भाग लिया। कलश यात्रा के बाद मंदिर में पंडित खीमानंद भट्ट द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई जिसमें हवन, पूजन का भी आयोजन किया गया। इस दौरान गांव की महिलाओं व बच्चों की ओर से मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन का गायन वाचन किया गया। गांव के सभी लोगों की खुशहाली की प्रार्थना की गई ग्राम चमुवा खालसा के साथ ही आसपास के लोगों ने भाग इस आयोजन में भाग लेकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के समापन से पहले मंदिर के पूर्व व गांव के सबसे बुजुर्ग दम्पत्ति श्री हरक सिंह व उनकी पत्ïनी श्रीमती पनुली देवी को पुष्प गुच्छ देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। गांव वालों की ओर से उनके दीर्घायु एवं निरोग रहने की कामना की गई।