Dhami2

सीएम धामी ने जरूरतमंदों को बांटे कम्बल, जगह जगह अलाव जलाने और गर्म कपड़े बांटने के दिए निर्देश

खबर शेयर करें

Report ring Desk

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बढ़ती ठंड से बचने के लिए देहरादून के विभिन्न स्थानों पर ज़रूरतमंद लोगों को कम्बल बांटे। मुख्यमंत्री ने घंटाघर के समीप स्थित रैन बसेरे और अन्य जगहों पर निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरों में रुके लोगों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों और नगर आयुक्तों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने जिलों और नगर क्षेत्रों के प्रमुख स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें और ज़रूरतमंदों को कम्बल और गर्म कपड़े उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करें।

Dhami1

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को रैन बसेरो की स्थिति में और सुधार किये जाने के निर्देश दिये। सीएम ने प्रदेश में ठंड से मुसाफिरों और निर्धन लोगों के बचाव के लिए जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती और सुशासन दिवस से इस काम को अभियान की तरह लिया जाए। सीएम ने कहा कि बेघरों के सर्दी से बचाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कम्बल और गर्म कपङों का पर्याप्त प्रबंध किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीएम और तहसीलदारों को यह जिम्मेदारी दी गई है। सीएम ने कहा कि इस काम में आम जन का भी सहयोग लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से अस्पतालों निरीक्षण करते रहने को कहा है।

 

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top