हल्द्वानी। दमुवाढूंगा में स्थित सिटी लाइब्रेरी में संस्कारशाला नाम से दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। संस्कारशाला में वेद संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के शिक्षकों द्वारा वेद, योग, मंत्रोच्चारण, खेल,ओरिगमी ,संगीत ,विज्ञान और भारत बोध ,समाज एवं स्वास्थ्य के प्रति सजगता जैसे विषय पर बच्चों को खेल खेल में सिखाया जा रहा है।
संस्कारशाला 11 जून से 20 जून तक चलेगी। सिटी लाइब्रेरी हल्द्वानी के संचालक अर्जुन बिष्ट ने बताया यह कार्यशाला निशुल्क है । कार्याशाला में कंपटीशन और कई विषयों पर एक्सपर्ट्स द्वारा क्लास दी जाएंगी। इसके अलावा कहानी लेखन,कविता पाठ आदि रचनात्मक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे।