Report ring desk
नैनीताल। ओखलकांडा ब्लॉक के डालकन्या गांव के कोरा तोक के पास एक बोलेरो अनियंत्रत हो होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में मां, दो बेटों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह वाहन रीठा साहिब को जा रहा था।
देर शाम को ग्रामीणों को खाई में कुछ गिरने की तेज आवाज आई। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और उन्हें हादसे का पता चला। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पांच शवों को खाई से बाहर निकाला। ग्रामीणों का कहना है कि घटना के दो घंटे बाद भी मौके पर कोई प्रशासनिक या राजस्व अधिकारी तक नहीं पहुंचा।
हादसे में मृतकों की पहचान ग्राममटेला पोस्ट पातलोट निवासी हेमा देवी पत्नी महेश मटियाली उम्र 32 वर्ष, राहुल मटियाली पुत्र महेश मटियाली उम्र नौ वर्ष और नंदन पुत्र महेश मटियाली उम्र चार वर्ष के रूप में हुई है। जबकि दो व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
बताया जाता है कि महेश हल्द्वानी होटल में काम करते हैं उनकी पत्नी और बच्चे हल्द्वानी से घर को जा रहे थे।