Report ring desk
हल्द्वानी । फतेहपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की चपेट में एक बाघ आ गया। टक्कर लगने से बाघ की मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों को सूचना लगी तो वह मौके पर पहुंचे।
वन विभाग की टीम ने बाघ का शव अपने कब्जे में लिया साथ ही टक्कर मारने वाली गाड़ी के चालक को भी हिरासत में लिया । वन विभाग के अधिकारियों की जानकारी के अनुसार बाघ की उम्र लगभग 12 वर्ष की है। बाघ का वजन 170 से 180 किलो के बीच है।
यह घटना भाखड़ा पुल के पास हुई, जहां तेज गति से आ रही इनोवा कार ने बाघ को टक्कर मारी। जिसके बाद बाघ की मौत हो गई फिलहाल वन विभाग मामले में टक्कर मारने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रहा है।